Advertisement

Responsive Advertisement

Shiv puja शिव वंदना (shiva vandana)

शिव वंदना 

शिव वंदना ही जीवन का मूल उद्देश्य है 

धवल चंद्र की तरह जिनकी रूप  राशि है,  शांत अवस्था में समाधिस्थ बैठे हुए हैं। अधरों पर मधुर मन्द-मन्द अमृतमयी मुस्कान है।

संसार का ऐसा कोई भी पदार्थ नहीं है जो प्रभु के लिए दुर्गम हो, वह सब कुछ दे सकते है, कालों के काल महाकाल !भगवान  शिव के चरणों में साष्टांग दंडवत प्रणाम (साष्टांग वंदन) करता हूं।




जिनके अंदर कोई भी विकार नहीं है, जो विकार से रहित है, ऐसे विकार रहित अमृत सुधा की वर्षा करने वाले नीलकंठेश्व महादेव,  प्रभु परम शांति को देने वाले मनोहारी सुंदर स्वरूप भगवान शिव के चरणों का ध्यान करके मेरा हृदय अहलादित हो जाता है। यह बात इतनी ही सत्य है कि  जितना कि सूर्य का  पूर्व दिशा में उदित होना।


भगवान शिव जी के चरणों का ध्यान :-

यह तीनों लोक आपके ही रूप है। हे गौरी पति, आप सभी को सुख देने वाले हैं, सभी प्रकार के रोग और शोक से मुक्त करने वाले हैं।


 हे कल्याणकारी शंभू  परम पूजनीय, दया के सागर, भगवान शिव मैं आपके चरणों की वंदना करता हूं। आपको बारंबार नमस्कार  करता हूँ , सभी पाठकों  पर सदा आपकी कृपा बनी रहे।


मनुष्य को चाहिए कि घोड़े, हाथी, राज्य इन सब की प्राप्ति की चिंता छोड़ कर, पुत्र, धन, देह इन्हें छोड़कर प्रभु के चरणों में ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि देखते-देखते आयु नष्ट हो रही है ,एवं प्रतिदिन एक-एक क्षण कम होता जा रहा है। बीता हुआ दिन फिर नहीं लौट कर आता , हम सभी को भगवान शिव के भजन, कीर्तन, नाम जप,मंत्र जप,अध्ययन, स्वाध्याय  का ध्यान रखना चाहिए, 

ध्यान की सार्थकता:-

ईश्वर होते हुए भी भगवान शिव जी कठोर भूमि पर शयन करते हैं ।भोग की ओर दृष्टि भी नहीं देते हैं ।महलों का सुख छोड़ें अनवरत तपस्या मे लीन रहते है। संसार के कल्याण के लिए कालकूट तिक्ष्ण विष को धारण करने वाले नीलकंठेश्व को मैं नमन करता हूं।

हे प्रभु तेरी महिमा का कोई पार नहीं है तेरी महिमा का कोई बखान नहीं कर सकता। हे दया वत्सल, हे त्रिपुरारी, हे महायोगी, योगीराज शंभू आपकी जय हो आप की जय आपकी जय हो ।


हे प्रथम गणों के स्वामी अपनी कृपा से हम सभी भक्तों को हमेशा भरपूर  बनाए रखें, हे भोले, हम भक्त नादान है, पूजा की सही विधि नहीं  जानते है, सही मंत्र को जपने की विधि विधान नहीं जानते है, हम तो केवल आपके चरण में अपना सच्चा दिल रख सकते है।



 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Shiv Katha
Shiv katha